भोपाल। संयुक्त संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष शमसुल हसन बल्ली ने विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार की उस अपील का स्वागत किया है, जिसमें कहा गया है कि राम मंदिर निर्माण में सभी समाजों की हिस्सेदारी हो। मोर्चा अध्यक्ष हसन ने बुधवार को मीडिया से चर्चा में कहा कि, जिस वक्त राम मंदिर बाबरी मस्जिद का केस सुप्रीम कोर्ट में चल रहा था, तभी तमाम सामाजिक संगठनों ने तय किया था कि जो भी फैसला आएगा उसको मानेंगे। ऐसे में देश की गंगा जमुनी तहजीब के तहत समाज के सभी तबकों को आगे आकर मंदिर निर्माण में सहयोग करना चाहिए। विहिप ने कहा है कि मंदिर निर्माण में सभी समुदाय आगे आकर निर्माण में हिस्सा ले सकते हैं या चंदा दे सकते हैं। उन्होेने कहा कि सब मिलकर मंदिर और मस्जिद का निर्माण करें तो नफरत के बीज बोने वालों पर प्रहार होगा। साथ ही देश में सांप्रदायिक सौहार्द्र कायम होगा। उन्होंने कहा कि इस बारे में विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार से मिलकर मोर्चा की ओर से सहयोग की बात रखेंगे।

Home
Bhopal
Madhya Pradesh
State
मिलजुलकर करें राम मंदिर का निर्माण-हसन, विहिप के बयान का किया स्वागत, करेंगे मदिंर निर्माण में सहयोग
मिलजुलकर करें राम मंदिर का निर्माण-हसन, विहिप के बयान का किया स्वागत, करेंगे मदिंर निर्माण में सहयोग
Share This
Tags
# Bhopal
# Madhya Pradesh
# State
Share This
State
Labels:
Bhopal,
Madhya Pradesh,
State
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें