मुंबई। बॉलीवुड में अपने शुरुआती दिनों से ही कटरीना कैफ सुपरस्टार सलमान खान और उनकी फैमली के करीब रही हैं। कटरीना ने अपनी शादी पर सलमान और उनके परिवार को इनवाइट नहीं किया था। अब एक इंटरव्यू में इसपर सलमान के जीजा आयुष शर्मा ने कहा, शादी में न बुलाना ये कोई बड़ी बात नही है।
इंटरव्यू में आयुष ने कहा, 'हमारे लिए कटरीना प्यारी दोस्त हैं और हम सब उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। वह इस तरह से अपनी शादी करना चाहती थीं। उन्होंने शादी में इनवाइट नहीं किया तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन इसे सबने बहुत बड़ी बनाई। वह कटरीना और विक्की के लिए बड़ा दिन था और उन्हें उस दिन को अच्छे से बिताना था ये जरूरी था। आयुष ने आगे कहा, कटरीना हमेशा एक परिवार के रूप में हमारे करीब रहेंगी। हम सब खुश हैं क्योंकि वह खुश हैं। जब लोगों को खुशी मिलती है, तो हम अपने परिवार,दोस्त और कलीग के लिए सबसे अच्छी चीज ये विश कर सकते हैं कि उसे उनकी खुशी का केंद्र मिले।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें